Basant Panchami Shayari 2024 और सरस्वती पूजा की शायरी Shayari Quotes Saraswati Puja Wishes SMS Massage और माता वीणा वाली की शायरी सन्देश भेजने के लिए ढूढ रहे है | आप इस पेज से बहुत ही सुंदर शायरी मिल जायेगा जिसे आप शुभचिंतको को भेज सकते है | बसंत पंचमी यानि सरस्वती माता की पूजा 14 फरवरी 2024 को धूमधाम से मनाया जायेगा |
पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी Happy Basant Panchami
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं!
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्यौहर
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भरकर उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की बधाई
Basant Panchami Shayari 2024
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भँवरों की गुंजन है लायी,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई…
Happy Basant Panchami
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया,
दे अपना आशीष.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!
कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले माँ सरस्वती से
दौलत मिले माँ लक्ष्मी से
खिशिया मिले रब से
प्यार मिले सब से यही दुआ है हमारी दिल से
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले माँ सरस्वती से
दौलत मिले माँ लक्ष्मी से
खिशिया मिले रब से
प्यार मिले सब से यही दुआ है हमारी दिल से
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वीणा लेकर हाथ मे
सरस्वती हो आपके साथ मे
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें
Vasant Panchami ki Shayari Hindi
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम इस कदर मुझमे समा गए हो
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम
पर दिल में धड़कन बन रहते हरदम
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले माँ सरस्वती से
दौलत मिले माँ लक्ष्मी से
खिशिया मिले रब से
प्यार मिले सब से यही दुआ है हमारी दिल से
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को बसंत पंचमी सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाए एवं अभिनंदन | उम्मीद करते है की आपको Basant Panchami Shayari 2024 सरस्वती पूजा Quotes SMS Message आपको पसंद आया है | अपने दोस्तों रिश्तेदारों व प्रियजनों को बसंत पंचमी की बधाई दीजिये | इस पेज को Facebook Whatsapp Twitter पर शेयर | माता रानी आप सबकी मनोकामना पूर्ण करे ज्ञान की वर्षा हो |
जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग!!
Happy Basant Panchami!
जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग!!
Happy Basant Panchami!