Valentine Day की शुरुआत Rose Day Wishes 2024 से होता है जो अपने प्यार का इजहार खुबसूरत शायरी और गुलाब से किया जाता है इसी कड़ी में Mojstatus.com लाया प्रेमी -प्रेमिकाओ के लिए बहुत ही रोमांटिक हिंदी शायरी जो आपके पार्टनर को दीवाना बना देगा |
Rose Day Wishes 2024 Image
ये गुलाब तेरे लिए, एक प्यार की पहचान है।
खुशबू से मोहब्बत की, ये बात तेरे इश्क़ की मान है।।
रोज़ डे की बधाई हो, तेरे साथ हर पल ख़ुशियों का जश्न है। ,
गुलाब के इस मौसम में, तेरी यादों की मीठी ख़ुशबू सा गुलशन है।।
गुलाब की तरह खिलते रहो, मोहब्बत में रंगीन रहो।
हर दिन रोज़ डे हो जैसा, ये दुआ हमारी हर बार रहो।।
तेरे इश्क़ में गुलाबों की बातें हैं,
हर पल तेरे साथ ये रातें हैं।
रोज़ डे की खुशियाँ तुम्हारे नाम हैं,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी तमाम है।।
तेरी यादों में खोये हैं हम,
गुलाबों की तरह खिलते हैं हम।
रोज़ डे के इस मौके पर,
तेरे लिए लिखे हैं ये शेर हम।।
रोज़ डे के इस मौके पर,
बनी रहे तेरी यादों की बहार।
गुलाब के संग बांधा है हमने इस इश्क़ को,
तेरे साथ हमेशा हमारा प्यार।।
तेरे लिए गुलाबों की बहार लाई है,
तेरे प्यार को हमने इस दिन याद दिलाई है।
रोज़ डे के इस खास मौके पर,
तेरे लिए हमने खास शेर लिखा है।।
रोज़ डे के इस मौके पर,
बनी रहे तेरी यादों की बहार।
गुलाब के संग बांधा है हमने इस इश्क़ को,
तेरे साथ हमेशा हमारा प्यार।।
वैलेंटाइन डे के बारे में
पुरे साल में फरवरी ही एक महिना है जो प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में ना सिर्फ मौसम बहुत सुहावना होता है, बल्कि इस महीने में बगीचों में फूलों की बहार भी आ जाती है। इसी महीने में साल का सबसे रोमांटिक महिना भी कहा जाता है जिसकी शुरुआत होती है रोज डे से। आज रोज डे है या्नी की प्यार के रंग में रंगे खूबसूरत हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। गुलाब को सबसे खूबसूरत फूल माना जाता है और दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने पार्टनर को देने के लिए यह बहुत ही अच्छा समझा जाता है। इसे प्यार और दोस्ती दोनों का ही रूप मानते हैं।
हर रंग के गुलाब का एक अलग महत्व होता है जैसे सफेद गुलाब को शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, पीले गुलाब को दोस्ती का प्रतीक और लाल को प्यार का इजहार समझा जाता है। यहीं अगर नारंगी गुलाबी रंग के फूल की बात करें, तो यह किसी के प्रति आकर्षण का संदेश समझा जाता है। वही जामुनी रंग वाले गुलाब की बात की जाय तो दोस्ती को प्यार में बदलना होता है | कई रंगों वालो गुलाब का मतलब होता है आपसे प्यार तो है पर तय नही है |
एक सोर्स www.safnow.org के अनुसार वैलेंटाइन डे पर 25 करोड़ गुलाब बिकते है और औसतन 30 रुपया के हिसाब से एक गुलाब की कीमत हो तो 750 करोड़ रुपया होता है सिर्फ एक दिन(वैलेंटाइन डे) में 750 करोड़ का गुलाब बिक जाते है |
नये दौर के ख्वाब है , नये मौसमो के गुलाब है |
ये मोहब्बत के चिराग है , इन्हें नफरतो की हवा न दे ||
-बसीर बद्र
देश भक्ति शायरी और निबन्ध के लिए क्लिक कीजिये click here
क्रिसमस दिवस की शायरी के लिए क्लिक कीजिये click here