जिंदगी का हर पल सुहाना बन जाए,
दर्द को आपकी हंसी में छुपाना बन जाए।
बदले ना बदले दिल, ना जाने क्यों,
वाकई दिल का हर राज़ अपना बन जाए।
Share
ज़िन्दगी के सफर में अक्सर हम टूट जाते हैं,
दिल के रिश्तों में अक्सर हम रूठ जाते हैं।
जब जुदा होते हैं वो जिनसे हम प्यार करते हैं,
तब जिन्हें हम खो देते हैं, वो लम्हे बर्बाद हो जाते हैं।
Share
बदल जाते हैं सभी रिश्ते वक्त के साथ,
ये दिल नहीं किसी के बस की बात।
रास्तों की ये दौड़ दूर करती हैं दोस्त,
जो छूट जाएं वो ख्वाब होते हैं, जो तूट जाएं वो हास्ते हास्ते होते हैं।
Share
दर्द के सिवा कुछ न दिखता था हमको,
दर्द के सिवा कुछ न सुनता था हमको।
अपनों के सिवा कुछ न चाहता था हमको,
अपनों के सिवा कुछ न पूछता था हमको।